2014 के चुनाव से ठीक पहले...जब नरेंद्र मोदी...ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया..तो उन्होंने काशी को अपनी कर्मभूमि बनाया था। जब पीएम मोदी नोमिनेशन के लिए पहली बार वाराणसी पहुंचे थे..तो उन्होंने कहा था..कि..मुझे मां गंगा ने बुलाया है। यही वजह है कि अब जबकि 2024 के चुनाव दूर नहीं...तो प्रधानमंत्री मोदी काशी की सभा में क्या कहते हैं...। पिछले 8 साल में गंगा में बहुत पानी बह चुका है...वाराणसी के सांसद के रूप में पीएम मोदी ने काशी का कलेवर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है...इसलिए अबकि बार वाराणसी से दिया गया मोदी संदेश बेहद खास होने वाला है।